विकास कुमार, सहरसा। बसनही थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी भानु मंडल को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित गोसाई चौक के पास से की गई। गिरफ्तार अपराधियों में 25 हजार के इनामी अपराधी भानु मंडल पर लूट, हत्या, रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाते हुए बसही थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी भानु मंडल और उसके सहयोगी, मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा निवासी कुमोद कुमार उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, दोनों से मिली जानकारी और खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं चौक से एक अन्य सहयोगी, आकाश कुमार, को भी दबोच लिया।

कई गंभीर मामलों में वांछित थे आरोपी

मुख्य सरगना भानु मंडल, जो बसही थाना क्षेत्र के दोतारा का निवासी है, पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह बसही थाना कांड संख्या-115/25 समेत हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे चार से अधिक गंभीर मामलों में वांछित था। कुमोद कुमार और आकाश कुमार भी उसके साथ कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, इनकी गिरफ्तारी लंबे समय से सिरदर्द बने इस गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता है। इस पूरे अभियान का नेतृत्व बसही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने किया।

ये भी पढ़ें- नवादा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की अवैध लॉटरी बरामद, इन दो राज्यों से चल रहा था स्कैम का बड़ा खेल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें