विकास कुमार, सहरसा। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम पर हमला करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पस्तपार थाना पुलिस, पतरघट थाना और बिहार एसटीएफ व पटना की संयुक्त टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
मधेपुरा पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम
गिरफ्तार प्रिंस कुमार मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. उसपर पतरघट थाने की पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है. बता दें कि 12 फरवरी 2025 को पतरघट थाना की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस टीम पर अपराधियों ने हथियार से फायर कर दिया और दो अपराधकर्मियों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर वहां से फरार हो गए.
कई थानों में दर्ज है मुकदमा
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया. इस टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया. प्रिंस कुमार पस्तपार थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव का रहने वाला है. उसके विरुद्ध सहरसा और मधेपुरा जिला के विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज हैं.