विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: सहरसा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जिला पुलिस ने महज 6 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लूटे हुए एक लाख रुपए और एक मोबाइल भी बरामद कर लिया है. एसडीपीओ आलोक कुमार ने सदर थाना परिसर में आज मंगलवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
MLT कॉलेज के पास हुई थी लूटपाट
बता दें कि कल सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एमएलटी कॉलेज के पास बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख की निकासी कर एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था. इस बीच बाइक पर सवार होकर आए 3 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर व्यक्ति से पैसे लूट लिए. सदर थाना पुलिस ने इस लूटकांड मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Nawada News: साइबर ठगों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार, भोले-भाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार
व्यक्ति ने खुद रचा था लूट का षड्यंत्र
गिरफ्तार दोनों आरोपियों का नाम मोहम्मद नासिर और मोहम्मद नौशाद है. दोनों सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड 8 का रहने वाला बताया जा रहे हैं. सदर SDPO आलोक कुमार ने बताया कि,’पीड़ित से जब पूछताछ किया गया तो विरोधाभास पाए जाने पर उससे गहराई से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने स्वीकार किया कि वह खुद ही षड्यंत्र रचकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसने लूट की राशि अपने दोस्त मोहम्मद नौशाद के घर में छुपा कर रखा है, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घर पर जाकर तलाशी के दौरान बरामद किया गया है.’
ये भी पढ़ें- PM मोदी कल करेंगे दरभंगा AIIMS का शिलान्यास, कार्यक्रम में शामिल होंगी 10 हजार से अधिक जीविका दीदियां
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें