विकास कुमार/सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव में तेज रफ्तार वाहन ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मंगलवार को सिहौल के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने के कारण वहीं उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुपौल निवासी अजीत कुमार के रूप में

घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान सुपौल जिले के परसौनी गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अजीत अपने गांव से सहरसा की ओर आ रहा था तभी सिहौल के समीप यह दर्दनाक हादसा हो गया।

परिजनों में मातम

मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में मातम छा गया और पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया। आसपास के ग्रामीणों ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर नाराजगी जताई।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं स्कॉर्पियो वाहन और चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।