सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में मत्स्यगंधा-नन्दलाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिला जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने लावारिस हालत में पड़े युवक को तुरंत सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान एमएलटी कॉलेज के छात्र के रूप में
मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव वार्ड संख्या 02 निवासी मिश्री राम के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राहुल सहरसा एमएलटी कॉलेज में पढ़ाई करता था और रोजाना सुबह 5 बजे अपने गांव से बाइक द्वारा शहर में कोचिंग के लिए जाया करता था। गुरुवार को भी वह सामान्य दिनों की तरह घर से निकला था लेकिन करीब 7 बजे परिवार को सूचना मिली कि वह सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा है।
हत्या या हादसा? पुलिस कर रही जांच
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के शरीर पर संदिग्ध निशान दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा कि यह हादसा है हत्या या कोई अन्य मामला। वही परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


