बिलासपुर। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी साहिल पुरी गोस्वामी ने इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने मैच में 163 रन बनाए.
दरअसल छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 2 दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसमें साहिल पुरी गोस्वामी कांकेर की टीम की ओर से खेल रहे हैं. कांकेर का पहला मैच जांजगीर-चांपा के साथ हुआ था, इसमें साहिल ने शानदार 60 रन बनाए थे. वहीं कोरिया के साथ हुए दूसरे मैच में साहिल ने शतकीय पारी खेली. शानदार 163 रन उन्होंने बनाए. इसके साथ ही टीम ने 320 रन का आंकड़ा छू लिया.
गौरतलब है कि फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी लगातार कमाल कर रहे हैं. इसकी स्थापना 1 जून 2016 को हुई थी. अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए लगातार अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में ही खिलाड़ियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. और छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहे हैं.
दूरस्थ अंचलों के खिलाड़ियों के लिए कई तरह की योजनाएं भी बनाई गई हैं. इसके लिए नेशनल स्तर के कोच से भी सुझाव लिए गए हैं.
फिलहाल बिलासपुर के रिंग रोड नंबर-2 गौरव पथ में अकादमी का संचालन हो रहा है और इसमें लगातार खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है. यहां 6 टर्फ विकेट, 6 सीमेंट विकेट, 2 मेटिंग विकेट, बॉलिंग मशीन, वीडियो एनालिसिस, इंटरनेशनल हाइड्रोलिक पिच रोलर के साथ ही पूरे स्टेडियम पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.