नई दिल्ली। साहित्य अकादमी ने 24 भाषाओं में अपने वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 की घोषणा की है. इस वर्ष कविता की नौ पुस्तकों, छह उपन्यासों, पांच लघु कहानी संग्रहों, तीन निबंधों और एक साहित्यिक अध्ययन को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है.
संजीव को उनके हिंदी उपन्यास ‘मुझे पहचानो’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार और नीलम सरन गौर को उनके अंग्रेजी उपन्यास ‘रिक्वीम इन राग जानकी’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलेगा. वहीं जिन लेखकों को उनकी लघु कथाओं के लिए चुना गया है, उनमें असमिया में प्रणवज्योति डेका, बोडो में नंदेश्वर दैमारी और संताली में तारासीन बास्की शामिल हैं.
तमिल लेखक राजशेखरन को उनके उपन्यास नीरवाझी पडौम के लिए, तेलुगु लेखक पतंजलि शास्त्री को उनके लघु कहानी संग्रह के लिए और मलयालम साहित्यकार ईवी रामकृष्णन को उनके साहित्यिक अध्ययन मलयाला नोवेलिंते देशाकलंगल के लिए चुना गया है. जिन लेखकों को उनके कविता संग्रहों के लिए सम्मान दिया जाएगा, उनमें डोगरी में विजय वर्मा, गुजराती में विनोद जोशी और उड़िया में आशुतोष परिदा शामिल हैं.
यह पुरस्कार अगले वर्ष 12 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह में एक ताम्रपट्टिका और शॉल के साथ एक लाख रुपए नगद प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार जनवरी 2017 और 31 दिसंबर, 2021 के बीच पहली बार प्रकाशित पुस्तकों से संबंधित हैं.