विकास कुमार/सहरसा। पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम ने राज्य कर आयुक्त कार्यालय में तैनात एक चपरासी को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चपरासी की पहचान शंकर कुमार के रूप में हुई है जो सदर थाना क्षेत्र स्थित रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में बने राज्य कर आयुक्त कार्यालय में कार्यरत था।
व्यवसायी के खाते से होल्ड हटाने के बदले मांगी गई थी घूस
सूत्रों के अनुसार, एक स्थानीय व्यवसायी के बैंक खाते पर लगे होल्ड को सेटल कराने के बदले विभाग के संबंधित अधिकारी की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीधे विजिलेंस विभाग से की जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया। तय समय पर जैसे ही 75 हजार रुपये की राशि ली गई, टीम ने मौके पर ही आरोपी चपरासी को धर दबोचा।
अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जाएगी
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस अधिकारियों ने आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है। टीम यह भी जांच कर रही है कि रिश्वत की यह राशि किसी अधिकारी के लिए ली जा रही थी या आरोपी स्वयं इसका लाभ उठाना चाहता था। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


