रायपुर. साहू समाज ने विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का बहिष्कार कर दिया है. साहू समाज ने फैसला किया है कि वो अब स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल को किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाएगा. ये फैसला हसुवा गांव में हिट एंड रन मामले से जुड़ा है. आरोप है कि दो लोगों को कुचलने वाला गौरीशंकर अग्रवाल का भांजा सुधीर सुल्तानिया था.
साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारियों ने इस घटना के खिलाफ हसुवा गांव में बैठक कर ये फैसला किया कि गौरीशंकर अग्रवाल को तब तक किसी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा जब तक तेरस राम साहू के परिजनों को इंसाफ न मिल जाए. समाज के पदाधिकारियों ने तेरस साहू के परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली और उनके इंसाफ के लिए मांग की.
कुछ दिन पहले 28 मार्च को हिट एंड रन केस में एक बच्ची और उसके दादा की मौत को लेकर रायपुर में साहू समाज ने कैंडल मार्च किया था. इसके बाद साहू समाज ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. साहू समाज ने मांग की थी कि मृतकों को इंसाफ दिलाया जाए.
दरअसल, होली के दिन ग्राम हसवा में बीएमडब्ल्यू कार में दो युवकों ने एक बच्ची कुमारी धारिणी साहू और उसके दादा तेरसराम साहू को रौंद दिया था. कार की ठोकर से बच्ची 70 फीट दूर जा गिरी थी. दोनों की मौके पर मौत हो गई. तेरस राम साहू के बेटे प्रह्लाद साहू का कहना है कि घटना के बाद गांववालों ने कार को रोक लिया और ड्राइवर को बाहर निकाला तो पता चला कि कार सुधीर सुल्तानिया चला रहा है. जो शराब के नशे में धुत्त था. गांव वाले ने आरोपी को घेर लिया. तो वहां फौरन पुलिस पहुंच गई.
साहू समाज का पदाधिकारी लेख राम साहू का कहना है कि सुधीर सुल्तानिया स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल का भांजा है. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सुधीर सुल्तानिया और उसके सहयोगी को अपने कब्जे में लिया और गांव वालों के साथ मारपीट की. जिन दो लोगों की घटना में मौत हुई. उनकी लाश पुलिस बिना घरवालों की मर्जी के अपने साथ ट्रेक्टर में ले गई. गांव वालों ने समाज के पदाधिकारियों को पुलिसिया चोट के निशान दिखाए.
परिजनों का आरोप है कि चूंकि आरोपी स्पीकर का भांजा था इसलिए उसके प्रभाव में आकर उन पर जुल्म ढाए गए. जिस परिवार के दो लोग हादसे में मर गए. उनके 11 परिजनों के खिलाफ गैर ज़मानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि गाड़ी से कुचलकर मारने वाले आरोपी को ज़मानत मिल गई.
इस घटना से समाज में काफी नाराज़गी है. जिसके बाद समाज के पदाधिकारियों ने फैसला किया है जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक स्पीकर का बहिष्कार किया जाएगा. गौरतलब है कि जब ये घटना जहां हुई है वह गौरीशंकर अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र कसडोल का इलाका है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने भी आरोप लगाया है कि पुलिस अध्यक्ष के दबाव में आरोपी को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और दोनों मृतकों के परिजनों को 20- 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें- हसुआ एक्सीडेंट मामला- कांग्रेस ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप, कहा- ‘पीड़ित परिवार को खरीदने की हुई कोशिश
रईसजादे का आतंक, तेज रफ्तार कार से तीन को कुचल डाला, दो की मौत, एक गंभीर, पुलिस बनी मूकदर्शक