Saif Ali Khan ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में लंकापति रावण के किरदार को लेकर उठे विवाद पर अपनी राय साझा की है. जब सैफ ने कहा कि रावण के किरदार को मानवीय दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा, तो इस बयान ने बहस को और भी भड़का दिया. हालांकि, बाद में सैफ ने अपने बयान को वापस ले लिया, लेकिन तब तक विवाद का स्तर बढ़ चुका था.

Saif Ali Khan ने कहा कि यह विवाद बेहद डिस्टर्ब और बेचैन करने वाला था. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा और उन्हें तथा फिल्म के निर्माताओं को इतनी आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, “धर्म जैसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए. हम यहां परेशानी खड़ी करने के लिए नहीं हैं.”

सैफ ने अपनी विवादित वेब सीरीज ‘तांडव’ का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने एक नेता की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों से सीख लेना बहूत आवश्यक है और ऐसे विषयों से दूरी बनानी चाहिए.

इसके अलावा, Saif Ali Khan ने सोशल मीडिया के बारे में भी अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म बहुत समय लेता है और इसके बजाय वह पॉजिटिव और क्रिएटिव कामो में व्यस्त रहना पसंद करेंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि यह समय की बर्बादी है.

सैफ ने कहा, “सोशल मीडिया का कोई अंत नहीं है. यह आपको खुद में डुबो सकता है, और मैं ऐसी नेगेटिविटी में नहीं रहना चाहता. इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही नहीं है.”