Saif Ali Khan Meet bhajan singh rana: सैफ अली खान को जख्मी हालत में लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाकर सुर्खियों में आने वाले ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) भजन सिंह राणा (bhajan singh rana) से बॉलीवुड एक्टर ने मुलाकात की है। ‘छोटे नवाब’ ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात कर उनके कंधे पर हाथ रखकर और पूरी रिस्पेक्ट के साथ उन्हें हॉस्पिटल बुलाकर शुक्रिया अदा किया। वहीं अम्मी शर्मिला टैगोर ने भी हाथ जोड़कर थैंक्यू कहा है। सैफ अली खान ने मदद के लिए भजन सिंह राणा को 50 हजार रुपए (50 thousand rupees) दिए। साथ ही आगे भी मदद करने का भरोसा दिया।
हालांकि ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने इस दौरान सैफ अली खान सले कुख और ही डिमांड कर ली। राणा ने कहा कि मैं पैसे की डिमांड नहीं कर रहा। लेकिन अगर उनकी ऑटो रिक्शा देने की इच्छा होगी, तो ले लूंगा।
दरअसल सैफ अली खान 15-16 जनवरी की दरमियानी रात प्राणघातक हमला होने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। उनका मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में इलाज हो रहा था। 21 जनवरी को सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचे हैं। इस दौरान एक्टर और उनके परिवार ने हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की। सैफ ने भजन सिंह राणा को 50 हजार रुपए की मदद दी।
पति के दोस्त का ‘डर्टी गेम’: ‘भाभी जी’ के जिस्म को 8 महीने तक नोंचता रहा, फिर एक दिन..?
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि उनकी सैफ अली खान से मुलाकात हुई है। हालांकि, इस मदद के लिए एक्टर ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है। साथ ही जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन भी दिया है। उनसे बातचीत करते हुए भजन सिंह ने कहा कि- ”मैं मांग तो नहीं रहा, लेकिन अगर उनकी ऑटो रिक्शा देने की इच्छा होगी, तो ले लूंगा। लेकिन मैंने किसी भी चीज के लिए कभी कुछ नहीं कहा है। न ही जो मैंने किया है, उसके लिए कोई लालच कर रहा हूं कि कुछ मिले।
डोनाल्ड ट्रंप का बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, एक झटके में मोहम्मद यूनुस को ‘हिला डाला’
भजन सिंह ने नहीं लिया था किराया
भजन सिंह ने बताया था कि हॉस्पिटल के इमरजेंसी डोर पर जब उन्हें लेकर पहुंचे तो वहां एंबुलेंस खड़ी थी। उन्होंने वहीं अपना ऑटो साइड लगाया। अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने कहा कि फटाफट स्टाफ को बुलाओ, मैं सैफ अली खान हूं। भजन सिंह ने बताया कि तभी उन्हें पता चला कि ये एक्टर सैफ अली खान हैं। इसके बाद सैफ ऑटो से उतरे और हॉस्पिटल के अंदर चले गए। ड्राइवर ने बताया कि उसने उनसे किराया भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पैसा जान से बढ़कर नहीं होता।
एक संस्था ने भी 11 हजार रुपये की मदद दी थी
सैफ से पहले एक संस्था ने भी उनके इस साहसिक कार्य के लिए 11 हजार रुपए का इनाम दिया था। साथ ही शॉल भी दिया था।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस गया था, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर सैफ अली खान आए तो उस व्यक्ति से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर को चाकू मार दिया। हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे। चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था। मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। अब एक्टर खतरे से बाहर हैं।
Manali Winter Carnival में युवक का सैकड़ों लोगों के सामने रेता गला, खून से लतपथ शरीर देख मची भगदड़
72 घंटे बाद बांग्लादेशी आरोपी आया था गिरफ्त में
सैफ अली खान पर प्राणघाटक हमला करने वाला बांग्लादेशी आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस को तीन दिन चकमा देने के बाद ठाणे से गिरफ्तार हुआ था। मुंबई पुलिस के मुताबिक हमलावर सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाकर पैसे मांगने की योजना बना रहा था। आरोपी का मकसद 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश वापस लौट जाने का था। कल उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक