Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड (Bollywood) से शॉकिंग न्यूज आई है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के सुबह करीब 3 बजे हमला हुआ है। अनजान शख्स ने सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला किया। बॉलीवुड एक्टर को रीढ़ की हड्डी समेत 4 जगहों पर गहरे जख्म आए हैं। लीलावती अस्पताल में सैफ का मल्टीपल ऑपरेशन किया गया है। फिलहाल बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।

Hindenburg Shut down: हिंडनबर्ग का यह था असली खेल, पहले खुलासा… फिर ‘Short Selling’ से कमाई, इस रिपोर्ट से समझे हिंडनबर्ग का ‘हिडन’ मंसूबा

वहीं मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सैफ अली खान के घर जाकर कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां काम कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। अब उन तीनों को पुलिस स्टेशन लाया जाएगा, जहां उनसे डिटेल में पूछताछ की जाएगी। वहीं मामले में सैफ अली खान की नौकरानी की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि शख्स किस इरादे से सैफ के घर में दाखिल हुआ था? उसकी नौकरानी से बहस क्यों हुई? वहीं, मुंबई पुलिस के बयान में चोर और ना ही चोरी का जिक्र किया गया है। घटना के बाद शख्स फरार है। पुलिस उसे पकड़ने में जुट गई है। साथ ही सीसीटीवी की मदद ले रही है।

इधर लीलावती अस्पताल के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन (कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निशा गांधी (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट), डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) उनका इलाज कर रहे हैं।

Israel-Hamas Ceasefire: गाजा में 15 महीने बाद लौटेगी शांति; इजरायल और हमास में सीजफायर को लेकर बनी सहमति, डोनाल्ड ट्रम्प बोले- जल्द रिहा होंगे बंधक

हमेशा कंट्रोवर्सी से दूर रहने वाले सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की खबर बॉलीवुड समेत उनके चाहने वालों को शॉक्ड कर दिया है। वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के राजनीति दोस्त बाबा सिद्दकी की मर्डर के बाद मुंबई में एक बार फिर से सनसनी मच गई है। फिलहाल मुंबई पुलिस (mumbai police) मामले की जांच में जुट गई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने सैफ के घर काम करने वाले 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। सिक्योरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ हो रही है. कई कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए गए हैं।

हवसी मनोवैज्ञानिक: 50 नाबालिग छात्राओं के जिस्म से खेलता रहा, काउंसलिंग के नाम पर बच्चियों का बनाता था शिकार, लड़कियों की शादी होने के बाद भी करता रहा दुष्कर्म

सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान सामने आया है। साथ ही पीआर का ऑफिशियल स्टेटेमेंट भी रिलीज हो चुका है। जानते हैं एक्टर पर हुए अटैक मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए हैं।

मुंबई पुलिस का बयान

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बीती रात एक अनजान शख्स पहले तो उनके घर में घुसा।वहां मौजूद नौकरानी से बहसबाजी करने लगा। दोनों के बीच हो रही बहस में सैफ अली खान उतरे। उन्होंने शख्स को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वो एक्टर के समझाने पर भड़क गया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई और गुस्से में सैफ पर चाकू से 2-3 वार कर दिए। 

SpaDeX Docking Mission: ISRO ने रचा इतिहास, स्पेस में दो सेटेलाइट की डॉकिंग प्रक्रिया सफल, ऐसा करने वाला चौथा देश बना भारत

सैफ-करीना की टीम ने हमले पर क्या कहा?

सैफ की PR टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी। अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं। ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे।  करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई थी, जिसमें सैफ के हाथ में चोट लगी है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाकी पूरा परिवार ठीक है. मीडिया से धैर्य बनाए रखने को कहा गया है।

Petrol Diesel Prices Update: आपके शहर में किस भाव में मिल रहा पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक कर लीजिए डिटेल…

सैफ की लगी गंभीर चोट

सूत्रों के मुताबिक, सैफ को 6 जगहों पर इंजरी हुई है, जिनमें से एक गर्दन पर है और एक रीढ़ के करीब है (जो थोड़ी गहरी चोट है)। अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन थियेटर में प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो सर्जन मौजूद हैं, सैफ की नौकरानी भी घायल है लेकिन सैफ के मुकाबले उसे कम चोट आई है। जानकारी मिली है कि नैनी ने नौकरानी और चोर के बीच बहसबाजी की आवाज सुनी थी। इसके बाद वो तुरंत उठीं. वहीं परिवार को बचाने के लिए सैफ ने हमलावरों से सीधी फाइट ली। इसमें सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए। बाद में चोर भाग गए और एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हफ्ते में 90 घंटे काम पर ‘सियासत’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेहरू, अम्बेडकर ने तो 8 घंटे…

सैफ के शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट

सूत्रों का दावा है कि सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला हुआ। इस हमले में उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती पर चोट आई है और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी लगी है।

Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज

सैफ के घर में कैसे घुसे चोर?

पूरे मामले में सबसे बड़ी जांच का विषय है कि सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद चोर आखिर इतनी ऊपर कैसे पहुंच गया। पुलिस जांच में जुटी है कि कैसे हमलावर उनके घर में घुसे। पुलिस पता लगा रही है कि हमलावर बाहर के थे या पहले से बिल्डिंग परिसर में काम करते थे। जांच में पाया गया कि चौकीदार ने किसी को घर में घुसते हुए नहीं देखा था। सैफ के घर में एक पाइपलाइन है जो उनके बेडरूम में जाकर खुलती है। शुरुआती जांच के मुताबिक, काफी संभावनाएं हैं कि चोर घर में वहीं से घुसे हों।

महायुति में अनबन! CM फडणवीस के फैसले से अजित पवार नाराज, ये है वजह

करीना कहां थीं, इस बात की जानकारी नहीं

​​​​हमले के वक्त परिवार के बाकी सदस्य कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी की थी। तीनों ने साथ में डिनर किया था। करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-पोस्ट किया था।

जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 7 टीम का गठन किया

मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए मुंबई पुलिस ने 7 टीम का गठन किया है जो हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस सैफ के घर पहुंच गई है और पांच हाउस स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। इस घटना को लेकर हाउस हेल्प का एंगल भी सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि घर में घुसे हमलावर की हाउस हेल्प से बहस हो रही थी, जिसे शांत कराने के लिए सैफ बीच में आए।

Delhi Election: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को बड़ा झटका, जूते बांटने वाले मामले में दर्ज हुई FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m