Saim Ayub Shameful Record in Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम में सैम अयूब जिस काम के लिए चुने गए थे उसे वो नहीं कर पा रहे हैं. इस सीजन के पहले 6 मैचों में यह बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप हुआ है. शर्मनाक प्रदर्शन के चलते उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Saim Ayub Shameful Record in Asia cup 2025: जिस खिलाड़ी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फ्यूचर माना गया उसने एशिया कप 2025 में सभी को निराश किया है. ना सिर्फ टीम बल्कि वो फैंस के लिए भी अब विलेन बन गया है. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा ओपनर सैम अयूब हैं, जिनके बल्ले को जंग लग चुकी है. पहले 6 मैचों में से 4 में उनका खाता नहीं खुला, जबकि बचे हुए 2 मैचों में भी कुछ खास नहीं कर पाए. मतलब ये है कि पूरी तरह फ्लॉप. 6 पारियों में अयूब ने 3.83 के औसत से कुल 23 रन किए, जिसमें 0 जीरो के अलावा 21, 2 रन की पारियां शामिल हैं.
सैम अयूब खुद इस बड़े मंच पर दमदार पारी खेलने की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा. यहां तक कि वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबले में भी वह पूरी तरह नाकाम रहे और एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना बैठे जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहता.
शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सैम अयूब 3 गेंदों पर खाता खोले बिना आउट हो गए. यह उनका टूर्नामेंट में चौथा डक थ. इसके साथ ही वह फुल मेंबर टीमों के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने किसी एक टूर्नामेंट या सीरीज में चार बार शून्य पर पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में उनका विकेट महेदी हसन मिराज ने लिया.
इससे पहले एशिया कप 2025 में वह ओमान और भारत के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जबकि यूएई के खिलाफ तीन गेंद खेलकर बिना रन बनाए पवेलियन लौटना पड़ा था. बाकी दो पारियों में भी उनका बल्ला नहीं चला और वे केवल 21 और 2 रन ही जोड़ पाए.
पाकिस्तान के लिए नया शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया
सैम अयूब अब पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. यह उनका करियर का 9वां डक था, जिसके साथ उन्होंने शाहिद अफरीदी (8 डक) को पीछे छोड़ दिया है. उनसे आगे अब सिर्फ उमर अकमल हैं, जो 10 बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
कैसा है सैम अयूब का क्रिकेट करियर?
अब तक सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उनके नाम 839 रन दर्ज हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक जरूर लगाए हैं, लेकिन औसत मात्र 19.51 का है. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने इस एशिया कप में कुछ योगदान जरूर दिया और शुरुआती पांच मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं, लेकिन जिस बल्लेबाजी के लिए उन्हें टीम में लाया गया था, वो उसे करने में फ्लॉप रहे हैं. अब फाइनल में 28 तारीख को फिर सैम अयूब उतरेंगे. देखना होगा कि भारत के खिलाफ वो क्या कुछ कर पाते हैं.
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के टॉप 3 गेंदबाज
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के लिए जिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं, उनमें अयूब शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के बाद तीसरे नंबर पर हैं. अफरीदी और रऊफ ने 9-9 विकेट झटके हैं, जबकि अयूब ने टूर्नामेंट की 6 मैचों की 5 पारी में 14 के औसत और 6.58 की इकोनॉमी से 8 विकेट चटकाए हैं. 35 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें