स्पोर्ट्स डेस्क. भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल का शानदार खेल जारी है. भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल इन दिनों डेनमार्क ओपन में खेल रही हैं, जहां उन्होंने सेमीफानल में जगह बना ली है.
सेमीफाइनल में सायना
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की खिलाड़ी को हराया. सायना ने जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को 58 मिनट तक चले मैच में हरा दिया. सायना ने जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को 17-21, 21-16, 21-12 से हराया. और सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं.
मेंस सिंगल्स में श्रीकांत सेमीफाइनल में
वहीं डेनमार्क ओपन के ही मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने थे. किदांबी श्रीकांत के सामने समीर वर्मा की चुनौती थी. जहां श्रीकांत ने वर्मा को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. समीर वर्मा को किदांबी श्रीकांत ने 22-20, 19-21, 23-21 से जीत हासिल की.