कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ओंकारेश्वर मंदिर के संत की प्रेम कहानीः मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर एसपी को वह ढाई साल पहले गायब हुई युवती को खोज कर कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया है। वहीं जिस संत महाराजपर युवती को गायब करने का आरोप है उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक से वायरल हुआ है। वीडियो में संत गायब हुई युवती के लिए जहर पीने की बात कहते हुए डब्बे के ढक्कन को खोलकर उसे पी जाता है। साथ ही कह रहा कि वह उससे मिलने एक बार जरूर आए। Lalluram.Com वायरल वीडियो और पोस्टर की पुष्टि नहीं करता है

बुरे काम का बुरा नतीजाः लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग रहा नाबालिग लुटेरा सड़क हादसे में मारा गया, दूसरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल यह पूरा मामला न्यायालय की दहलीज पर तो है ही साथ ही संत और उसकी मोहब्बत से जुड़ा हुआ है। यह किसी फिल्मी कहानी की तरह मिस्ट्री से जुड़ा हुआ है। ढाई साल पहले 2019 में लापता हुई युवती को पहचान छुपाकर संत द्वारा शादी कर ले जाने का आरोप है। आरोपी हरदौआ महाराज है जो खुद को सीधी जिले के ओमकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बताता था।

पिता ने पुलिस से मदद नहीं मिलने पर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी

पुलिस द्वारा गायब हुई युवती को खोजने में मदद ना करने पर उसके परिजन श्याम नारायण गिरी ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। न्यायालय को बताया गया था कि ढाई साल पहले 2019 में उनकी बेटी को हरदौआ महाराज नाम के अधेड़ ने बहला-फुसलाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। उसके बाद वह अपने साथ उसे ले गया, जिसके कुछ दिन बाद श्याम नारायण के पास उनकी बेटी का फोन आया था जिसमें उसने खुद को प्रताड़ित किए जाने की बात बताई थी। उसके बाद से उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका।

खुद को ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बताता था

श्याम नारायण गिरी ने जब उसकी बेटी से शादी कर उसे ले जाने वाले सुरेश प्रसाद पांडे नाम के अधेड़ की जानकारी और सूचना जुटाना शुरू की तो मालूम चला कि वह सीधी जिले के ओमकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष हरदौआ महाराज है। उसका रसूख इतना मजबूत है कि जब उसे अक्टूबर 2021 में सीधी जिले के ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया था तो उस के शपथ ग्रहण समारोह में खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि बने थे।

जहर पीने का वीडियो वायरल

वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में संत हरदौआ गायब हुई लड़की के बारे में बात करते हुए उसे धोखेबाज बता रहा है। यह भी कह रहा है कि वह उससे प्यार करता था लेकिन उसने साथ नहीं दिया। ऐसे में वह वीडियो में जहर बता कर आखरी बार चेहरा देखने की बात कहता है और फिर उसे पी लेता है। Lalluram.Com वायरल वीडियो और पोस्टर की पुष्टि नहीं करता है

पुलिस के सामने ये चुनौतियां

बहरहाल इस पूरे मामले में ग्वालियर पुलिस के लिए अब दो बड़े चैलेंज सामने आए हैं, जहां एक और कोर्ट के आदेश पर गायब हुई युवती को कोर्ट में पेश करने का आदेश है। वहीं दूसरी ओर आरोपी संत का यह वायरल वीडियो जिसमें वह आत्महत्या करते हुए खुद को दिखा रहा है। उसकी भी पुलिस को पड़ताल करना होगी।

एमपी में ठांय-ठांयः पंचायत चुनाव में समर्थन को लेकर ठाकुर और यादव में खूनी लड़ाई, गोली लगने से एक की मौत, इधर ग्वालियर में कट्टे की नोक पर युवक को 6 लोगों ने मिलकर पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus