दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) भले ही अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी और अपने पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फोटो शेयर करती रहती है. हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी और दिवंगत दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की सगाई की सालगिरह पर कई फोटोज शेयर किया है. अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा है.

सायरा ने पोस्ट में अपने प्यार को बताया अमर
बता दें कि सायरा बानो (Saira Banu) ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की कई सारी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया है. इन फोटोज में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘2 अक्तूबर, 1966 को उनकी सगाई हुई और तब से उनका दिल केवल दिलीप कुमार के लिए धड़का.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने आगे लिखा, ‘सच्चा प्यार विश्वास और समर्पण से बनता है, जिसमें संदेह या सवालों की कोई जगह नहीं होती. सुख-दुख और रोजमर्रा की जिंदगी में उनका प्यार हमेशा अटूट रहा. प्यार में मोहब्बत है, मोहब्बत में जुनून है, और जुनून में जिंदगी. उन्होंने अपने प्यार को बिना शर्त और अमर बताया, जो समय या हालात से कभी कम नहीं हुआ. हमें सगाई की सालगिरह मुबारक हो.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
साल 1966 में हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी
बता दें कि सायरा बानो (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने साल 1966 में सादी किया था. शादी के समय सायरा 22 साल की थीं और दिलीप कुमार 44 साल के थे. इस कपल की कोई संतान नहीं है. दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपनी आत्मकथा में बताया कि 1972 में सायरा गर्भवती हुई थीं, लेकिन जटिलताओं के कारण उनका गर्भपात हो गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक