बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chanki Pandey) के भतीजे अहान पांडे (Ahan Pandey) की हाल की में रिलीज हुई फिल्म सैयारा (Saiyaara) हर किसी की जुबान में छाई हुई है. लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी एक रोमांटिक ड्रामा है. वहीं अब लोग इस म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी को 20 साल पुरानी कोरियन फिल्म से कंपेयर कर इसे कॉपी बता रहे हैं. इसके साथ ही नेटिजन्स सोशल मीडिया पर कोरियन फिल्म और सैयारा की कुछ समानताएं भी निकाल रहे हैं.

कोरियन मूवी की कॉपी?

मोहित सूरी (Mohit Suri) की इस लेटेस्ट फिल्म को लेकर लोग तरह तरह की राय दे रहे हैं. वहीं कुछ नेटिजन्स का कहना है कि फिल्म सैयारा (Saiyaara) साल 2004 में रिलीज हुई ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की कॉपी है. इस कोरियन फिल्म को जॉन एच. ली ने डायरेक्ट किया था. वहीं कोरियन फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें सोन ये-जिन और जंग वू-सुंग लीड रोल में थे. फिलहाल ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

नेटिजन्स को लग रहा है कि मूवी के कुछ सीन्स इस कोरियन मूवी से प्रेरित हैं. सोशल मीडिया पर भी वो सीन्स को कंपेयर करते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सैयारा कोरियन मूवी की कॉपी है. मोहित सूरी सही खेल गए.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मोहित सूरी की ये मूवी वाकई कोरियन मूवी ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ का रीमेक लग रही है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोस्तों कॉपीवुड एक कोरियाई मूवी के साथ फिर से वापस आ गया है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

ऑडियंस को पसंद आई मूवी

बता दें कि नेटिजन्स के इन आरोपों पर फिलहाल मेकर्स ने कोई रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन लोगों को अहान पांडे (Ahan Pandey) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) काफी पसंद आ रही है. कुछ लोग इसे आशिकी 2 की तरह ही बता रहे हैं. इस फिल्म ने 2 दिन में ही 45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.