हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के एफआईआर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते इंदौर में सोमवार को सीएम शिवराज सिंह का पुतला फूकने पर कई कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो गया था. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को डीआईजी से मुलाकात की. जहां उन्होंने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर का विरोध किया है.
दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने पर तुकोगंज थाने में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है. जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल सहित अन्य कांग्रेस नेता हैं.
इसे भी पढ़ें : स्मार्ट सिटी ने तैयार किया निरामय भोपाल मोबाइल ऐप, शहर के अस्पतालों की घर बैठे मिलेगी जानकारी
बता दें कि कमलनाथ के कोरोना पर हुई मौते और कोरोना के इंडियन वैरिएंट के बयान पर पूरे प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. जिसको लेकर बीजेपी ने कमलनाथ पर भोपाल क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : MP में राजनेताओं की भाषा हो रही अर्मयादित, गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को बताया अकर्मण्य नेता