सदाफ हामिद, भोपाल। कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी ने निरामय भोपाल मोबाइल एप तैयार किया है. इस एप में न सिर्फ पोस्ट कोविड बल्कि, कोविड टेस्ट रिपोर्ट, अस्पतालों में आइसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू एचडीयू बैड की उपलब्धता को भी देखी जा सकेगी. इस एप के माध्यम से ब्लैक फंगस के सिस्टम्स को दूर करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. इसके अलावा अब मरीज वीडियो बनाकर सीधे शिकायत कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें ः एनएचएम के बाद अस्थाई कर्मी भी गए हड़ताल पर, चरमरा सकती है ये स्वास्थ्य सेवाएं

आपको बता दें कि इस ऐप के माध्यम से ही मरीज सायकॉलॉजिस्ट, फिजियो, फीजिशयन आदि से सीधे कंसल्ट कर सकेंगे. इस एप को स्मार्ट सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर बी-नेस्ट के स्टार्टअप ने डेवलप किया है. साथ ही शहर के 120 अस्पतालों की इस एप के जरिए जानकारी मिल सकेगी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया जारी है. रजिस्ट्रेशन के अगले सप्ताह में एप से जुड़ी सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा.

इसे भी पढ़ें : मुर्गा बनकर दुल्हे को सड़क पर ही लेने पड़े सात फेरे, फिर विदाई रही ऐसी

जानकारी के मुताबिक इस ऐप को मेयर एक्सप्रेस की सर्विसेस से भी जोड़ा गया है. ताकि लोग एक ही ऐप के माध्यम से घर बैठे सैलून, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सके.

इसे भी पढ़ें : MP में राजनेताओं की भाषा हो रही अर्मयादित, गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को बताया अकर्मण्य नेता

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें