ललित सिंह ठाकुर, राजनादगांव। जिले के पाटेकोहरा बैरियर में अवैध वसूली की शिकायत के बाद बवाल मच गया है. बैरियर के अधिकारी और ट्रांसपोर्टर्स आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. उप निरीक्षक नरेश सोरी ने 3 जिलों के ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रविवार को 3 जिले रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के ट्रांसपोर्टरों पर बगैर जांच के एक ट्रक बैरियर से निकालने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ ट्रक एसोसिएशन में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं चिचोला पुलिस ने 23 ट्रांसपोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, बीते चार दिन पहले पाटेकोहरा बैरियर में छपरा बिहार के रहने वाला ट्रक ड्राइवर राकेश पांडेय पिता सुदामा पांडेय (23 साल) ने चिचोला थाना में आवेदन दिया है कि वे ट्रक परिचालक के पद पर पदस्थ है. वह अपनी ट्रक पूणा से जमशेदपुर जा रहे थे. शाम साढ़े 7 बजे के आसपास पोटेकोहरा पर अपनी ट्रक लगाकर दस्तावेज जांच करवाने गया था. जहां मौजूद कर्मचारी द्वारा ओवर लोडिंग होने के चलते 2 हजार का चालान काटा, जिसे मैने पटा दिया और रसीद काटकर दिया गया.

इसे भी पढ़े- पाटेकोहरा चेकपोस्ट कर्मचारी की दबंगई, ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट, सिर और हाथ में गंभीर चोट, शिकायत दर्ज

वसूली करने के आरोप पर एफआईआर

वहीं बैठे एक कर्मचारी द्वारा सौ रूपए का टोकन दिया गया. जिसका उसने अतिरिक्त सौ रूपए मांगा. मैने सौ रूपए किस बात का है कहा तो उक्त कर्मचारी ने मुझसे गाली गलौच की और मेरे साथ मारपीट की. जिससे मेरे सर पर चोंट आई. हाथ एवं अंगूठे पर चोट के निशान है. वहीं मौजूद ड्राइवरों ने मुझे छुड़ाया और बैरियर के एक कर्मचारी द्वारा अपने शासकीय वाहन में ले जाकर इलाज कराया.

मुझे कहा कि तुम यहां से चले जाओ और पुलिस रिपोर्ट करने का प्रयास मत करना. जिसकी शिकायत  चिचोला थाना में की गई है. 22 मई को बैरियर के कर्मचारी द्वारा ट्रक चालक राकेश पांडे की बेदम पिटाई की गई थी, जिससे नाराज छत्तीसगढ़ ट्रक एसोसिएशन ने चिचोला थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस दौरान बैरियर के उपनिरीक्षक एनएल सोरी ने  इस बात को कबूला था कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आकाश ने चालक की पिटाई की थी. चालक सहित ट्रांसपोर्टरों ने इस मामले में  ही एफआईआर दर्ज कराई थी.

उत्पात मचाने का लगाया आरोप

वहीं रविवार को उपनिरीक्षक नरेश ने भी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि रायपुर, दुर्ग और राजनंदगांव के ट्रक यूनियन द्वारा 23 मई को पाटेकोहरा बैरियर पहुंचे और बगैर जांच उन्होंने कर्मचारी से धक्का-मुक्की करक  ट्रक को निकाली. साथ ही ट्रांसपोर्ट्स ने करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया है, जबकि इस समय कोरोना संक्रमण काल में यूनियन द्वारा धारा 144 का उल्लंघन किया गया है.

उपनिरीक्षक सोरी ने रिपोर्ट में कहा कि यूनियन द्वारा बगैर जांच किए ट्रक निकाले जाने के कारण राज्य शासन को राजस्व का नुकसान हुआ है. थाना छुरिया में पुलिस द्वारा यूनियन पर आधा दर्जन धारा का उपयोग कर एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

मामले की जांच जारी

चिचोला थाना प्रभारी आरएस सेंगर ने कहा कि विभिन्न धाराओं के तहत 23 ट्रांसपोर्टरो के खिलाफ चिचोला थाना में अपराध दर्ज किया गया है. बैरियर के उपनिरीक्षक नरेश सोरी के लिखित शिकायत की थी कि ट्रांसपोर्टरों के द्वारा जबर्दस्ती ट्रकों को निकलवाया गया, जिसके कारण शाशन को राजस्व का नुकसान हुआ है. साथ ही धारा 144 और महामारी एक्ट के उल्लंघन भी किया गया है. भादवी धारा 1860 के तहत 147,186,188, 294, 506, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22