OnePlus Pad Pro टैबलेट को हाल में चीन में लॉन्च किया गया था. यह पहला ऐसा टैब है, जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. 2,799 युआन में लाया गया OnePlus Pad Pro टैब अब सेल के लिए आ गया है. ऐसा कहा जाता है कि ग्लोबल मार्केट्स में इस टैब को OnePlus Pad 2 moniker के नाम से लाया जा सकता है. इस टैब के साथ ही कंपनी ने OnePlus Ace 3 Pro, Oneplus Watch 2R और Oneplus Buds 3 को भी लॉन्च किया था.
OnePlus Pad Pro की कीमत
OnePlus Pad Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,899 (लगभग 34,000 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,099 (लगभग 36,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) रखी गई है.
वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ़-द-लाइन वर्जन की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,000 रुपये) रखी गई है. इसे ग्रीन और स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है.
OnePlus Pad Pro स्पेसिफिकेशन
जानकारी के अनुसार पता चला है कि OnePlus Pad Pro में आपको 12 इंच का 3K डिस्प्ले मिल सकता है. साथ ही 2,120×3,200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है, जो 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये टैबलेट Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है. इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, जिसमें 6 जीबी तक LPDDR5X RAM है और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है.
कैमरा स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस टैबलेट के रियर में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी शूटर दिया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक