नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई महीने में बिक्री इस बार उम्मीद से काफी कम रही है. लगभग हर सेगमेंट में मारुति को गिरावट देखने को मिली. पिछले साल जुलाई में जहां कंपनी ने 1,65,346 यूनिट की बिक्री, वही इस साल जुलाई महीने में कंपनी ने 1,64,369 यूनिट बेची हैं. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट Ciaz मॉडल की बिक्री में देखने को मिली। जुलाई 2017 में इसकी 6,377 यूनिटी की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल जुलाई महीने में Ciaz की सिर्फ 48 यूनिट्स ही बिकी हैं जिससे इसकी बिक्री में 99.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
दरअसल मारुति की इस सेडान कार की बिक्री में आई गिरवाट का सबसे प्रमुख कारण है सियाज का नया मॉडल नई Ciaz फेसलिफ्ट है. ये कार इसी महीने भारत में लॉन्च की जानी है. फिलहाल डीलर्स फिलहाल बिक रही Ciaz का स्टॉक खत्म करने में लगे हुए हैं. नई Ciaz 20 अगस्त को भारत में लॉन्च होनी है, हंलाकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। मारुति सुजुकी ने अपने कुछ चुनिंदा नेक्सा डीलरशिप पर नई मारुति Ciaz की 21,000 रुपये से बुकिंग शुरू कर दी है