मुंबई. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के चुलुबल पांडे ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को रिवील किया है। सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें सलमान का चेहरा तो नहीं दिख रहा पर उनकी वर्दी और उसपर लगा चुलबुल पांडे का बैच दिख रहा है। इसी के ऊपर फिल्म की रिलीज डेट लिखी है जिसमें बताया गया है कि फिल्म इस साल 20 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।
सलमान ने इस फोटो को शेयर करके लिखा है, ‘चुलबुल इज बैक…’ सलमान के इस पोस्ट के बाद लोगों से और इस फिल्म के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। सिर्फ कॉमन फैन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में सुल्तान के फैन भी इसके लिए वेट नहीं कर पा रहे हैं। तभी तो रैपर और गायक बादशाह ने भी सलमान के इस पोस्ट पर कमेंट करके लिखा है, ‘भौकाल कर दिए पांडे जी’