एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. हालांकि उनकी ये फिल्म फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. हाल ही में अक्षय कुमार और सनी देओल ने सलमान के काम की तारीफ की है. वहीं अब सलमान खान (Salman Khan) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने छोटे-छोटे फैन्स के साथ नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) को बच्चों से खास लगाव है, उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं. हाल ही में उन्होंने बच्चों के लिए कुछ खास किया है. सामने आए वीडियो में सलमान को कई सारे बच्चों के साथ स्पोर्ट्स स्टोर में देखा जा सकता है. साथ ही वो सभी बच्चों से बातें करते हुए उनकी पसंद के बारे में भी पूछ रहे हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बच्चों को गिफ्ट में साइकिल दीं सलमान
इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने बच्चों के साथ साइकिल पसंद करके उसे चलाकर भी देखा. फिर सभी बच्चों को गिफ्ट में साइकिल दीं. ये वीडियो सलमान के दोस्त ने पोस्ट किया है. उनके इस नेक काम को फैंस ने काफी सराहा है. उनके इस दरियादिल को काफी पसंद कर रहे हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
सलमान खान की दरियादिली के किस्से मशहूर
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री में तमाम लोगों की मदद की है. हाल ही में मराठी एक्टर महेश मांजरेकर ने भी इस बात का खुलासा किया है कि जब वो मुश्किल दौर में थे, तो सलमान खान उनके साथ खड़े हुए थे. भाईजान वो पहले शख्स थे, जिन्होंने उन्हें कॉल की थी और उनका हौसला बढ़ाया था. सुनील शेट्टी, संजय दत्त और बॉबी देओल जैसे सितारे कई बार उनकी तारीफ में बता चुके हैं कि उनका दिल कितना बड़ा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक