मुंबई. सलमान खान इस ईद में शादी करने जा रहे हैं. सलमान की दुल्हन और कोई नहीं बल्कि कटरीना कैफ होंगी. सलमान और कटरीना की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है. आप कुछ सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि कटरीना और सलमान खान रियल नहीं रील लाइफ में शादी करेंगे.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और कटरीना की अपकमिंग फिल्म भारत के लिए ये वेडिंग सीक्वेंस शूट किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक वेडिंग सॉन्ग होगा. ये एक अपबीट सॉन्ग है. इस गाने को देखकर सलमान और कटरीना के फैन्स को फेस्टिवल फील भी आएगा. इस गाने के लिए फिल्म के सेट को फूलों से डेकोरेट किया गया है.

भारत के सेट से कैटरीना की एक फोटो भी वायरल हो चुकी है, जिसमें वो ब्राइड के लुक में दिख रही हैं. इससे पहले सलमान और कटरीना ने माल्टा में एक गाने के शूटिंग की थी. इसकी फोटो दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

70 साल में होगी शादी

सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में भारत की कहानी का छोटा सा हिस्सा लीक कर दिया था. सलमान खान कपिल शर्मा के शो में पिता सलीम खान, भाई सोहेल और अरबाज खान के साथ पहुंचे थे. इस शो में कपिल ने सलमान से कहा कि भाई  दीपिका, प्रियंका की शादी हो गई है. आप भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं कैसा लग रहा है. सलमान ने इस पर कहा- भारत में जो मेरा किरदार है, उसकी शादी भी 72 साल तक नहीं होती है. मैं भी उसी को फॅालो कर रहा हूं. जिस पर कपिल कहते हैं कि भाई, फिल्म की स्क्रिप्ट तो कुछ समय पहले लिखी गई है. इससे पहले आप किसे फॅालो कर रहे थे.

जारी हुआ था भारत का टीजर

सलमान खान की फिल्म भारत का टीजर रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हआ था. 1 मिनट 26 सेकेंड के टीजर में सलमान खान कई अलग- अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. सलमान खान कभी नेवी के ऑफिसर के रूप  में दिख रहे हैं तो कभी कोयले की खान में काम करते दिख रहे हैं. यही नहीं, सलमान खान सर्कस में भी काम करते नजर आ रहे हैं. भारत के टीजर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ नजर नहीं आ रही हैं. आपको बता दें कि भारत में सलमान-कटरीना के अलावा तब्बू, सुनील ग्रोवर, आसिफ शेख, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी हैं.