Salman Khan Birthday: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. छह दशकों के इस सफर और करीब 35 साल के फिल्मी करियर के बाद भी सलमान खान का क्रेज आज की युवा पीढ़ी के सिर चढ़कर बोल रहा है. उम्र के इस पड़ाव पर भी वे न केवल फिटनेस के मामले में मिसाल हैं, बल्कि आज भी अपने करोड़ों फैंस के दिलों में राज करने वाले बेताज बादशाह हैं.

पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर एक्टर सलमान खान का 60 साल मनाया गया, जिसमें एमएस धोनी, संजय दत्त और मिका सिंह जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की है.

तीन दशकों से बॉक्स ऑफिस पर राज

1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर शुरुआत करने वाले सलमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘करण अर्जुन’, ‘दबंग’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर’ सीरीज जैसी अनगिनत ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 60 की उम्र में भी वे एक्शन और रोमांस दोनों ही विधाओं में नए अभिनेताओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

सिर्फ अभिनेता नहीं, एक व्यक्तित्व

सलमान खान को उनके फैंस सिर्फ उनकी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके नेक स्वभाव के लिए भी प्यार करते हैं. उनके चैरिटी फाउंडेशन ‘बीइंग ह्यूमन’ (Being Human) ने हजारों लोगों की मदद की है. इसके अलावा, टेलीविजन की दुनिया में ‘बिग बॉस’ के होस्ट के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग और बेबाक पहचान बनाई है.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

60वें साल में कदम रखने के साथ ही सलमान खान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’ और यशराज फिल्म्स की ‘टाइगर वर्सेस पठान’ जैसी मेगा फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

सलमान खान का यह जन्मदिन उनके प्रशंसकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. 60 साल के होने के बावजूद उनका जज्बा और ऊर्जा यह साबित करती है कि उनके लिए “उम्र सिर्फ एक नंबर है.”