रणधीर परमार, छतरपुर। शशांक द्विवेदी, खजुराहो। छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर सलमान खान की हत्या के मामले में सियासी घमासान जारी है। दिग्विजय सिंह के धरना प्रदर्शन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सक्रिय हो गए। बीजेपी नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा सहित 12 लोगों के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) में नामजद एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने इसके अलावा 15-20 अन्य लोगो को भी इस मामले में आरोपी बनाया है।

पुलिस ने यह कार्यवाही बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी के आवेदन पर की है। सलमान खान हत्या मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा की शिकायत के बाद खजुराहो थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। वीडी शर्मा ने अरविंद पटेरिया के खिलाफ गलत तरीके से शिकायत दर्ज करने और दिग्विजय सिंह के धरना दिए जाने को लेकर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

MP Fire News: विदिशा में कच्चे मकान में लगी आग, 2 मवेशी झुलसे, भोपाल में पटाखा दुकान में आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने छतरपुर में कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी अमित सांघी को ज्ञापन सौपा। उन्होंने राजनगर में भाजपा के प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और 35 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत तरीके से हुई FIR की जांच की मांग की है। साथ ही आचार संहिता के दौरान दिग्विजय सिंह और उनके समर्थकों द्वारा धरना दिया जाने पर भी कार्रवाई की मांग की गई है। 

राजधानी में नाबालिग ने की आत्महत्या: शादी समारोह में गया था परिवार, वापस लौटे तो फंदे से झूलता मिला छात्र का शव

बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी के आवेदन पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया अपने समर्थकों के साथ वापस आ रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा और उनके समर्थकों ने उनके सामने गाड़ी अड़ा दी और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। नाती राजा के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर लाठी डंडों से वार भी किया जिसके बाद किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे। 

मतदान केंद्र के अधिकारियाें पर गिरी गाज: पीठासीन समेत तीन अफसर निलंबित, कल लगाई जाएगी स्याही

इस मामले में एसपी अमित सांघी ने कहा कि पुलिस का काम रिपोर्ट दर्ज कर सही तरीके से जांच करना है। हमारे पास दो प्रकरण दर्ज है। चुनाव में व्यस्तता की वजह से जांच रुकी हुई थी। अब इस प्रकरण की जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि मतदान के दिन राजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा हुई थी जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान खान की मौत हो गई थी। कांग्रेस ने इसे हत्या बताकर बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 21 लोगो पर हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया था। इसके बाद बीजेपी इस घटनाक्रम में हुई सलमान की मौत को हादसा बता रही है। 

MP कांग्रेस ने प्रत्याशियों को बुलाया भोपालः सभी 230 विधायकों और मतगणना एजेंट को दी जाएगी ट्रेनिंग

मतदान के अगले दिन दिग्विजय सिंह ने खजुराहो में धरना देकर इस घटना को सियासी रूप दे दिया था। जिसके बाद आज वीडी शर्मा अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में निष्पक्ष जांच की मांग लेकर एसपी और कलेक्टर से मिले। वीडी शर्मा ने राजनगर कांड में हुई घटना को लेकर जांच की मांग करते हुए दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला। वही केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व द्वारा भी घटना पर संज्ञान लेने पर उन्होंने कहा हमारी पार्टी अपने कार्यकर्ता के साथ खड़ी है। इसके अलावा रहली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के घर हुए हमले को उन्होंने झूठा बताया। इसके साथ ही कमलनाथ द्वारा बीजेपी का सपोर्ट करने वाले कर्मचारियों की सूची के मामले पर कमलनाथ को करप्शन नाथ और दिग्विजय को मिस्टर बंटाधार कह कर उन्हें आड़े हाथों लिया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus