एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश में मतदान के बाद अब एक बार फिर पुनर्मतदान होने वाला है। बीजेपी और कांग्रेस की शिकायतों के बाद कई बूथों पर मतदान कराने की तैयारी चुनाव आयोग ने कर ली है। इसी बीच भिंड जिले के अटेर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर लापरवाही बरतने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस मतदान केंद्र में दोबारा डाले जाएंगे वोट: 1223 मतदाता फिर करेंगे मताधिकार का प्रयोग, पूर्व पोलिंग पार्टी सस्पेंड, जानिये कहां लगाई जाएगी स्याही

दरअसल, जिले के अटेर विधानसभा के किशुपुर मतदान केंद्र क्रमांक-71 में 17 नवंबर को मतदान के दौरान अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई थी। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार, मतदान अधिकारी योगेंद्र सिंह बंसल और मतदान अधिकारी पंकज जयंत निलंबित कर दिया है। मतदान केंद्र के सेक्टर ऑफिसर राहुल शर्मा के निलंबन का प्रस्ताव निर्वाचन अधिकारी ने चंबल आयुक्त को भेजा है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने ही गाड़ी से कुचलकर की थी सलमान खान की हत्या ! BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नाती राजा पर लगाए गंभीर आरोप, निर्वाचन आयोग और PHQ पहुंचकर की SP और TI को हटाने की मांग

बता दें कि कल इस मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हाेगा। जिसे लेकर नए मतदान दल का गठन किया गया है। साथ ही नए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। मतदान केंद्र पर नई ईवीएम मशीन को मतदान के लिए रखा जायेगा। मतदाताओं को वोट डालने के बाद बायें हाथ की माध्यमिक में स्याही लगाई जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus