Salman Khan की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी ने मूवी की रिलीज से पहले यह स्टेटमेंट दिया था कि Salman Khan ने लड़कियों के लिए नेकलाइन के नीचे कपड़े न पहनने का रूल बनाया है. इस बात के सामने आने के बाद इस पर तरह तरह के तर्क लोगों ने दिए, इन सभी के बीच खुद Salman Khan ने लड़कियों के ड्रेसअप को लेकर अपनी बात कही है.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में Salman Khan ने कहा, अब समय बदल चुका है. मुझे लगता है यह जो औरतों की बॉडी है वह बहुत कीमती है. वह जितनी ढकी हुई होंगी तो मुझे लगता है उतना ही बेहतर है. उन्होंने कहा की ने कहा कि जब वह फिल्म कर रहे होते हैं, तो प्रयास रहता है कि उनकी मूवीज में उन लोगों को मौका न दिया जाए, जो हीरोइनों को घूरते हों या उन्हें असहज महसूस कराते हों.
आज कल का माहोल बदल गया है
Salman Khan ने कहा, आजकल का जो माहौल है थोड़ा बदल गया है. यह महिलाओं के लिए नहीं है, यह आदमियों के लिए है. आप जानते हैं कि आदमी औरतों को कैसे देखते हैं. वह आपकी बहन, मां और पत्नी हैं. वो मुझे पसंद नहीं है. मैं नहीं चाहता हूं कि उन्हें इन चीजों से गुजरना पड़े. आपने बता दें की भाईजान की हालिया फिल्म किसी का भाई किसी की जान इन दिनों थियेटर पर बहुत ज्यादा कमल करती नजर नहीं आ रही है. पठान की तुलना में यह फिल्म काफी ठंडी साबित हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?
- मौत से आमना-सामनाः ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, फिर आदमखोर से भिड़कर युवक ने ऐसे बचाई जान…
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, सैफ पर हमले के संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ा, 2 ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें