शिवम मिश्रा. रायपुर.  अगर आप भी अपने घर में चोरी छिपे नाई को बुलाकर कटिंग और शेविंग कराने की सोच रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइये, क्योंकि ऐसा न हो कि उस नाई ने पहले कोरोना मरीज की शेविंग की हो और वो कोरोना लेकर आपके घर आया हो.

ये कोई कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़गांव में ऐसा ही कोरोना संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बड़गांव में छह लोगों के कोरोना संक्रमित पाए गए है. गांव में एक साथ 6 लोगों को कोरोना होने की जांच जब शुरू की गई तब पता चला कि पिछले दिनों एक युवक इंदौर से गांव आया था. जिसने एक नाई के यहां अपनी दाढ़ी बनवाई थी.

https://lalluram.com/quarantinepillowchallenge-social-media-tranding/

रायपुर में भी कटिंग और शेविंग करने वाले नाई का यही हाल है. वे लोगों के घरों में जाकर शेविंग और कटिंग कर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे है. कही ऐसा न हो कि मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में कटिंग और शेविंग बनाना लोगों को भारी पड़ जाए.

राजधानी के पॉश इलाकों की बात करें तो यहां भी ये काम सुबह के वक्त धडल्ले से संचालित होता है. क्योंकि दिन के वक्त पुलिस सख्ती नहीं दिखाती है, क्योंकि लोग जरूरी खाने-पीने की चीजें खरीदने निकलते है.

इसी की आड़ लेकर राजधानी के सैकड़ों नाई लोगों के घरों में जाकर कटिंग और शेविंग कर रहे है. हालांकि रायपुर पुलिस का दावा है कि अब तक ऐसी कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है.

लेकिन हकीकत ये है कि ये काम पूरे शहर में संचालित हो रहा है. इतना ऐसे दफ्तर जिन्हें खोले रखने की अनुमति मिली है, वे भी अपने दफ्तर में ही नाई को बुलवा रहे है.