दिल्ली. पुलिस का सख्त चेहरा और उसके कारनामे हमेशा चर्चा में रहते हैं. लोग हमेशा पुलिस के बुरे कामों की वजह से उसको निशाने पर रखते हैं. कभी-कभी ऐसे वाकये भी हो जाते हैं जो पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाने के साथ-साथ उसके प्रति मन में सम्मान का भाव भर देते हैं.

दरअसल, हैदराबाद के कुकापल्ली इलाके में ट्रैफिक पुलिस के जवान बी.गोपाल को सड़क पर एक बेहद लाचार और दयनीय अवस्था में एक बुजुर्ग महिला पड़ी दिखीं. जब गोपाल की नजर उन पर पड़ी तो उनके अंदर का संवेदनशील इंसान जाग गया औऱ उन्होंने न सिर्फ उन बुजुर्ग औऱ असहाय महिला की मदद की बल्कि उनको पेटभर खाना खिलाया. दरअसल, इन बुजुर्ग महिला को इनके नालायक बेटों ने घर से निकाल दिया था औऱ उनको कई दिनों से खाना भी नहीं दिया गया था. जिसके चलते वे बेहद भूखी थीं.

गोपाल ने जब भूख-प्यास से तड़पती महिला को देखा तो वही किया जो किसी भी संवेदनशील इंसान को करना चाहिए. बुजुर्ग महिला इस कदर लाचार और अक्षम थी कि वो अपने हाथों से खाना खाने में लाचार थी. जिसके बाद गोपाल ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें न सिर्फ अपने हाथों से खाना खिलाया बल्कि उनकी काफी मदद भी की.

गोपाल की संवेदनशीलता को किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया औऱ उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद लोगों ने गोपाल के इस काम की जमकर सराहना की. सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम शिफ्ट कर दिया गया है. गोपाल के काम की हर कोई दिल खोलकर तारीफ कर रहा है. तेलंगाना के गृहमंत्री औऱ पुलिस कमिश्नर ने भी गोपाल को अपने आफिस बुलाकर उनके काम की तारीफ की.

ये गोपाल जैसे लोग ही हैं जो इंसान औऱ इंसानियत में हमारा भरोसा मजबूत बनाए रखते हैं. यही वजह है कि वर्दी को जहां कई लोग निशाने पर रखते हैं वहीं गोपाल जैसे लोगों से वर्दी की शोभा बढ़ जाती है. जब तक समाज में गोपाल जैसे लोग हैं, ये भरोसा किया जा सकता है कि इंसानियत भी सुरक्षित है.उनके जज्बे को हमारा भी सलाम.