नई दिल्ली.लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में कुछ दिन बाकी है. ऐसे में कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल करते हुए सरकार से 300 आतंकियों के मारे जाने का सबूत मांगा है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी नेता और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान के बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर सवाल करते हुए कहा कि अगर उन्होंने (भारतीय वायुसेना) 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे इसके और तथ्य मुहैया करा सकते हैं. इसे पुख्ता कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस एयरस्ट्राइक को लेकर दूसरा ही पक्ष है. भारत के लोगों को इस कार्रवाई के तथ्य जानने का अधिकार है.
साभार ANI –
Sam Pitroda,Indian Overseas Congress Chief on #PulwamaAttack:Don’t know much about attacks,it happens all the time,attack happened in Mumbai also,we could have then reacted and just sent our planes but that is not right approach.According to me that’s not how you deal with world. pic.twitter.com/QZ6yXSZXb2
— ANI (@ANI) March 22, 2019
चुनावी मौसम में पित्रोदा के सवाल पर तत्काल ट्विटर के जरिए पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने एक बार फिर से हमारे सुरक्षा बलों का अपमान किया है. मैं अपने सभी भारतीय साथियों से विरोधी दल के नेताओं से वक्तव्य पर सवाल करने की अपील करता हूं. उन्हें बताएं कि देश की 130 करोड़ जनता इस तरह की हरकत करने वाले विपक्षी को न माफ करेगी न भूलेगी. भारत हमारी सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.
वहीं सेम पित्रोदा पर सवाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के अति विश्वसनीय सलाहकार और मार्गदर्शक ने कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के उत्सव की शुरुआत कर दी है. दुर्भाग्य से भारत की सेना को नीचा दिखाकर.
The most trusted advisor and guide of the Congress President has kick-started the Pakistan National Day celebrations on behalf of the Congress, ironically by demeaning India’s armed forces.
Shame! https://t.co/puSjTK8Y4x
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2019