सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिगना थाना क्षेत्र में एक युवती को अगवा कर किए गए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर समाजवादी पार्टी मुखर हो उठी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पीड़िता के घर भेजकर मामले की पूरी हकीकत जानी. इस मामले में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए सख़्त कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, पिछले दिनों जिगना थाना क्षेत्र में एक गांव में युवती को बाइक सवार लोगों ने उठाकर ले जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामला प्रकाश में आने पर हड़कंप मच गया था. वहीं दो दिनों तक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता के पिता ने बेटी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर जिले के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई थी. मामला संज्ञान में आने पर समाजवादी पार्टी जहां मुखर होकर पीड़िता के पक्ष में खड़ी हुई है.
सपा ने मौके पर भेजा प्रतिनिधिमंडल
वहीं समाजवादी पार्टी पूरे घटनाक्रम की जानकारी के लिये मौके पर अपना 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी भेजा है और गठित हुई टीम में मुख्य रूप से जिला सचिव शिव नारायण बिन्द, जिला सचिव सुशील सिंह, अशोक यादव, बबलू शुक्ला, विजय बहादुर, ब्रहमराज पाल, शिवगणेश यादव आदि शामिल रहें हैं. वस्तुस्थिति की जानकारी के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. और आगे कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न ख़ासकर बेटियां सुरक्षित नहीं है. सरकार के महिला सुरक्षा का दावा खोखला साबित हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक