लखनऊ। दिल्ली बार्डर पर केंद्र सरकार के नए किसान कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चरम पर है. तो वहीं दूसरी तरफ कई प्रदेशों में विपक्षी दल इसके समर्थन में अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में अब यूपी में समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में आज 25 दिसंबर को ‘किसान घेरा कार्यक्रम’ का आयोजन करेगी.

सपा के इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख नेता गांवों में घेरा बनाकर अलाव के साथ चौपाल लगाएंगे साथ ही किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में किसानों के साथ सबसे ज्यादा बेइंसाफी हुई है. देश के किसानों से किया एक भी वादा भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के समर्थन में खड़ी है. इसी के तहत किसान घेरा कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए सपा कार्यकर्ता किसानों के प्रति अपना समर्थन देने के साथ सपा सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे.