विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की चिंता लखनऊ विकास प्राधिकरण को सता रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव ने अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम को पत्र लिखकर जेपीएनाइसी नहीं आने का निवेदन किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव ने जेपीएनाइसी स्थल पर बेतरतीब साजोसामान और कीड़े मकोड़ों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खतरा बताते हुए उन्हें यहां नहीं आने का निवेदन किया है.
इसे भी पढ़ें- मजबूरी ने बनाया मुजरिमः मांं के ऑपरेशन के लिए नहीं थे पैसे, फिर बेटे ने जीजा के साथ मिलकर कर दिया कांड…
बरसात में जीव-जंतु का खतरा
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में जेपीएनाइसी में कीड़े मकोड़े से अखिलेश यादव को खतरा बताया है, जबकि जेड प्लस सुरक्षा का हवाला देते हुए उनकी सुरक्षा नहीं कर पाने में असमर्थता भी जताई है.
क्या है मामला
आज जेपी नारायण की पुण्यतिथि है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी अपने कार्यक्रम की सूची लखनऊ विकास प्राधिकरण और प्रशासन को दिया है. सुबह 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित जेपीएनाइसी सेंटर पर समाजवादी प्रणेता जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने की योजना है, जिसके एवज में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ये पत्र जारी किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक