शिखिल ब्यौहार, भोपाल। ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी और ओबीसी महासभा ने बड़ा ऐलान किया है। दोनों संगठनों ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो सीएम आवास का घेराव करेंगे। 28 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की बात कही है।
समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश और ओबीसी महासभा ने गुरुवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव और ओबीसी महासभा की कोर कमेटी के सदस्य इंजी. महेंद्र सिंह लोधी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: ओबीसी को 27% आरक्षण क्यों नहीं ? सुप्रीम कोर्ट ने एमपी सरकार से जवाब किया तलब, कांग्रेस बोली- Reservation देने में कर रहे बेईमानी
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
संयुक्त प्रेसवार्ता में मध्यप्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। नेताओं ने कहा कि पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जहां केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में 27% ओबीसी आरक्षण लागू कर रखा है, वहीं मध्यप्रदेश सरकार अब तक 27% आरक्षण लागू नहीं कर सकी। सिर्फ मामले पर राजनीति की है, जो सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से वर्तमान में केवल 13% ओबीसी कोल्ड आरक्षण के आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं, जो पूरी तरह से गलत और भेदभावपूर्ण है। समाजवादी पार्टी और ओबीसी महासभा ने मांग की है कि राज्य में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए और सभी लंबित नियुक्तियां इसी आधार पर की जाएं।
ये भी पढ़ें: MP में 27% OBC आरक्षण पर बड़ी रार-सियासी वार, कर्मचारी वर्ग में जातिगत तकरार…
मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी
इसके साथ ही संगठनों ने केंद्र सरकार से 2025 में होने वाली जनगणना के साथ-साथ जातिगत जनगणना कराने की भी मांग की। दोनों संगठनों ने ऐलान किया कि यदि मध्यप्रदेश सरकार इन मांगों को 15 दिनों के भीतर पूरा नहीं करती है, तो आगामी 28 जुलाई को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें