उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. समाजवादी पार्टी ने अपनी नजर दसों सीटों पर जमा ली है. अभी विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई. इससे पहले ही सपा अक्ष्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दे दिया है.

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. कोर के साथ फ्रंटल संगठनों को भी इस काम में लगा दिया गया है. इसके अलावा अखिलेश खुद उपचुनाव वाली सीटों की समीक्षा कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सपा ने जमीनी फीडबैक लेना और उपचुनाव के लिए चेहरों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. अखिलेश यादव बूथवार वोटों के आकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सपा आरक्षण बचाओ की लड़ाई के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी में है.