साउथ की एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) ने अपनी बीमारी को हरा दिया है. सारी तकलीफों को पछाड़ते हुए सामंथा एक बार फिर से अपने करियर में फोकस कर रही हैं. सामंथा ने ‘कुशी’ फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की है. फिल्म के डायरेक्टर और उनकी टीम के लोग ने एक्ट्रेस का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.

Samantha

Samantha ने शुरू की ‘कुशी’ की शूटिंग

एक्ट्रेस ने ‘कुशी’ से कुछ महीने पहले तब ब्रेक ले लिया था जब वह दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस से पीड़ित थीं. लेकिन महीनों बाद जब सामंथा रुथ प्रभु ने ‘कुशी’ के सेट पर वापसी की तो उनसे केक कटवाया था. सामंथा के सेट में पहुंचते ही लोग बेहद खुश नजर आए. यह खुशखबरी उनके फैंस के लिए भी है, वह भी अपनी एक्ट्रेस को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. सेट से जो तस्वीर आई है उसे देख कर लग रहा है कि एक्ट्रेस काफी खुश हैं. तस्वीरों को Kushi के डायरेक्टर शिव निर्वाण ने शेयर किया है. तस्वीरें शेयर कर उन्होंने सामंथा को ‘फाइटर’ बताया। शिन ने लिखा, ‘फाइटर सामंथा ‘कुशी’ के सेट पर वापस आ चुकी हैं. अब सबकुछ खूबसूरत होगा.’

आपको बता दें, कुशी’ में सामंथा रुथ प्रभु के साथ विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) नजर आएंगे. फिल्म ‘मेहनती’ के बाद यह इन दोनों स्टार्स की साथ में दूसरी फिल्म है. ‘कुशी’ का पहला शेड्यूल कश्मीर में शूट किया गया था. लेकिन फिल्म की शूटिंग तब बीच में रोक दी गई थी, जब सामंथा ने खुलासा किया कि उन्हें मायोसिटिस नाम की बीमारी हो गई है. इस बीमारी के बारे में एक्ट्रेस ने खुद सारी बातें लोगों को बताई थी.