रायपुर। नगर निगम मुख्यालय में सामान्य सभा की बैठक में गंदे पानी को लेकर जमकर नारेबाज़ी हुई. प्रश्नकाल के दौरान पार्षद गंदे पानी की बॉटल लेकर नारे लगाने लगे. बीजेपी के पार्षदों का आरोप है कि पूरे शहर में निगम से गंदा पानी बांटा जा रहा है. साफ़ पानी पार्षद प्रदर्शन करने लगे. आसन्दी के सामने नारे लगाने लगे.

महापौर ने कहा बेस्ट सिक्योरिटी सर्विस को निगम के हर कार्य के लिए एक साल के लिए ब्लैकलिस्टेड किया गया. प्रश्नकाल में ही एमआईसी सदस्य अजित कुकरेजा ने पीएफ घोटाले मामले में जानकारी दी. नेताप्रतिपक्ष सूर्यकांत ने घोटाला करने वालो पर करवाई का सवाल उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा घोटाले में निगम के जो कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. उन पर भी कार्रवाई की जाए. कंपनी को एक साल से ज्यादा ब्लैकलिस्ट किया जाए.

फिर सदस्य मीनल चौबे ने शहर भर में अवैध निर्माण सूची की जानकारी मांगी. प्रश्न काल में मीनल चौबे के अवैध निर्माण के सवाल पर माहपौर और पार्षद के बीच तीखी बहस हुई.