समस्तीपुर। जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव निवासी ललित कुमार साहू (40) के रूप में हुई है। वह गांव-गांव घूमकर मरीजों का इलाज करते थे। सोमवार रात ललित कुमार साहू मरीज देखकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने घर के पास बांध के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। एक बदमाश ने डॉक्टर से बहस की, इसी दौरान दूसरे ने पिस्टल निकाल ली। डॉक्टर ने बचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
मौके पर मौत
अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें डॉक्टर के सिर में 3 गोलियां लगीं। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस ने 7 खोखा बरामद किया है।
जांच में जुटी पुलिस
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया। रोसड़ा डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


