समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही समस्तीपुर से एक नया राजनीतिक विवाद सामने आया है। रविवार को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पतेलिया में CPI(M) विधायक अजय कुमार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध में दिवंगत CPI(M) विधायक रामदेव वर्मा की पत्नी मंजू वर्मा और उनके समर्थक शामिल थे। मंजू वर्मा ने साफ किया कि उनका गुस्सा पार्टी से नहीं बल्कि वर्तमान विधायक अजय कुमार से है। उनका आरोप था कि अजय कुमार ने पहले उनके पति को अपमानित किया था। अब वही जवाब उन्हें मिलेगा। मंजू वर्मा ने समर्थकों को निर्देश दिया कि अजय कुमार अगर क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो उन्हें जूते की माला पहनाई जाए।
प्रदर्शन का तरीका
विरोध प्रदर्शन के दौरान मंजू वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर रखी सभी फूलों की मालाएं उठाकर फेंक दी और कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की। विरोधी नारेबाजी तेज हो गई और समर्थकों ने अजय कुमार के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
अजय कुमार का शांतिपूर्ण रुख
कार्यक्रम स्थल पर अजय कुमार की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और शांतिपूर्वक वहां से चले गए। उनका यह शांतिपूर्ण रवैया किसी बड़ी झड़प को टालने में मददगार साबित हुआ लेकिन विरोध और नारेबाजी पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आ सकी।
सोशल मीडिया और राजनीतिक असर
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंजू वर्मा का गुस्सा और विरोध स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि यह विवाद विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रुझान को प्रभावित कर सकता है। साथ ही समस्तीपुर जिले में सत्ता और विपक्ष के बीच जारी तनाव को भी यह घटना उजागर करती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

