संबलपुर. ओड़िशा के संबलपुर स्थित प्रसिद्ध समलेश्वरी मंदिर के प्रांगण में रविवार सुबह भीषण आग से हड़कंप मच गया. ये आग मंदिर प्रांगण स्थित दुकान में लगी. लेकिन आग काफी भीषण थी, जिससे हड़कंप मच गया.
जहां पर ये आग लगी वहां आस-पास दर्जनों लोगों के घर हैं, जो मंदिर परिसर में ही पूजा सामग्री की दुकाने लगाते है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
6 साल की मासूम आयत का ये सुरीला अंदाज आपने शायद ही सुना होगा…
मंदिर के इतिहास के बारे में आपको बताए तो समलेश्वरी मंदिर लगभग 16 वीं सदी में बनवाया गया एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण मंदिर है. यह श्री श्री समलेश्वरी देवी को समर्पित एक हिंदू मंदिर है. यहां देवी की पूजा की जाती है और उनके अनुयायी उन्हें प्यार से “मां” कहते हैं. संबलपुर में ही नहीं बल्कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी उत्साह के साथ देवी की पूजा की जाती है.
वहीं उन्हें संबलपुर में नगर की आराध्य देवी के रूप में भी पूजा जाता है. इतिहासकारों के मुताबिक ये मंदिर राजा बलराम देव व राजा छत्रसाय देव द्वारा निर्मित एवं पुनर्निर्मित कराया गया है.