विक्रम मिश्र, लखनऊ। यूपी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में संभल जाने का ऐलान किया था। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज साढ़े 12 बजे संभल जाने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचने की तैयारी कर रहा था। लेकिन सभी प्रमुख नेताओं के घर और कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।

READ MORE : यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण ट्रेनें-हवाई उड़ानों पर असर, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा गांधीवादी तरीके से जाऊंगा संभल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा। और वहां पहुचकर फैक्ट फाइंडिंग करके अपने शीर्ष नेतृत्व को इससे अवगत करवाएंगे। जिससे कि सरकार का चेहरा बेनकाब हो सके।

READ MORE : एयरपोर्ट में मिला लाखों का विदेशी सिगरेट, नियमित जांच के दौरान दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता हुई हाउस अरेस्ट

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना अपने घर से कांग्रेस मुख्यालय के लिए निकली तो उनको घर के दरवाजे पर ही रोक दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सम्भल नहीं जाने के लिए अनुरोध किया। जिसपर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कोर्ट का कोई आदेश या सरकारी कोई लिखित आदेश हो तो उन्हें दिखाया जाए।

READ MORE : फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस : UP में 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के दिए निर्देश

आराधना मिश्रा मोना ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि संभल हिंसा में 5 लोग गोली लगने की वजह से मौत के मुह में समा गए है। जबकि हम लोग शोकसंतप्त परिवार को सान्त्वना देने और शांति की अपील करने हेतु सम्भल जाना चाहते है। जबकि फैक्ट फाइंडिंग के लुई भी हमारा जाना अत्यंत आवश्यक है लेकिन सरकार अपनी नाकामी छिपाना चाहती है। इसलिए हम सभी को यहां पर रोक दिया गया है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है।