प्रयागराज। संभल हिंसा मामले पर आज हाईकोर्ट में दो PIL पर सुनवाई होगी। एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी। वहीं दूसरी याचिका पर न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी एवं न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ सुनवाई करेगी। पहली याचिका एसआईटी से जांच कराने के लिए है और दूसरी याचिका संभल हिंसा में मारे गए लोगों की सूची जारी करने के लिए दाखिल किया गया है।
READ MORE : Rahul Gandhi Sambhal Visit : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे राहुल गांधी, पुलिस ने काफिले को रोका
एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स की पीआईएल में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम जारी करने और गिरफ्तार व्यक्तियों के नामों को पुलिस स्टेशन के बाहर सूचीबद्ध करने की मांग की गई हैं। इस पीआईएल में हिंसा के बाद हुई मौत की संख्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ मांगी गई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की हैं, उन्हें वेबसाइट पर अपलोड करें।
डॉ आनंद प्रकाश तिवारी ने जो जनहित याचिका दाखिल की है। उसमें संभल हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन के भेदभाव पूर्ण रवैये पर सवाल खड़ा किया गया है। इस याचिका में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और डीएम-एसपी की भूमिका की जांच करने के लिए एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें