रमेश सिन्हा. पिथौरा. विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही नाउम्मीद हुए दावेदारों का विरोध भी नजर आने लगा है. इसी कड़ी में बसना विधानसभा से भाजपा नेता संपत अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

 

संपत अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा ने बसना से बाहरी को टिकट दिया है, इससे पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं नाराजगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी सेवा कार्यों की अनदेखी कर एक बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अपने अनवरत सेवा कार्यों, समाज सेवा और चुनावी तैयारी की अनदेखी की गई है. लिहाजा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की नही बल्कि क्षेत्र की जनता के सहयोग और आशीर्वाद से चुनाव लड़ेंगे.

गौरतलब है कि संपत अग्रवाल नीलाचंल सेवा समिति के अध्यक्ष और वर्तमान में बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं. नीलांचल सेवा समिति में सम्पत अग्रवाल ने लगभग एक लाख सदस्य जोड़े हैं. माना जा रहा है कि संत अग्रवाल निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा को नुकसान होगा.