Tirupati Balaji Laddu Prasadam. देहरादून. उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में कई दुकानों से मिठाई और घी के सैंपल लिए गए हैं. इस कार्रवाई का मुख्य कारण तिरुपति बालाजी में लड्डू प्रसाद से संबंधित मामला है, जिसने मिलावट के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी मिठाई की दुकानों से लड्डू और घी के सैंपल लें. सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. यह कदम उपभोक्ताओं की सुरक्षा और खाद्य गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : एसडीजी इण्डेक्स 2023-24 में सुधार को लेकर हुई बैठक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की समीक्षा

बता दें कि तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसाद (Tirupati Balaji Laddu Prasadam) में पशु चर्बी वाले घी के उपयोग को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. तिरुपति से मामला सामने आने के बाद से पूरे भारत के तीर्थ स्थानों में प्रसाद की जांच शुरू कर दी गई है.

तिरुपति में हुए मामले को लेकर आंध्र प्रदेश की सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर लड्डू का सैंपल लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही बाजार में बिकने वाले घी की जांच के लिए भी कहा गया है.