पवन दुर्गम,बीजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक एक रात पहले अपनी सरपंच पद प्रत्याशी पत्नी सुंदरी के चुनाव प्रचार में गए पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती का नक्सलियों ने कडेनार से अपहरण कर लिया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 10 नक्सली आ धमके और बलदेव ताती को अगवा कर अपने साथ ले गए. मंगलवार सुबह हत्या कर चेरपाल में शव को फेंक दिया.

नक्सलियों ने पूर्व आरक्षक बलदेव ताती का बीजापुर-गंगालूर मार्ग से कल रात अपहरण किया था. आरक्षक की पत्नी ने की माओवादियों से पति को छोड़ने की अपील भी की थी. फिर पत्नी सुदरी देर रात जंगलों में अपने पति की तलाश करती रही थी. सुबह करीब 10 बजे मामला पंजीबद्ध कराने वो कोतवाली थाना बीजापुर पहुंची थी.

मृतक पूर्व आरक्षक की पत्नी

पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपहरण का मामला भी पंजीबद्ध कर लिया था. इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से अपह्त बलदेव ताती के शव की एक तस्वीर वायरल होने लगी. जिसे बलदेव के परिजनों ने मीडिया कर्मियों को दी. तब नक्सलियों द्वारा उसकी हत्या कर देने का खुलासा हुआ.

बता दें कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर नक्सली दहशत कायम करने ऐसी हत्या की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. वहीं इस पूरे मामले में विरोधी सरपंच पद के प्रत्याशियों की भूमिका पर भी शक की सुई जा रही है.