गया। गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार को गया जिले के शेरघाटी में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी माफिया या अपराधी द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है तो लोग आवेदन दें, 24 घंटे के भीतर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है और माफियाओं के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
निजी अस्पताल उद्घाटन में दिया सख्त संदेश
सम्राट चौधरी शेरघाटी में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में फिलहाल सफाई अभियान चल रहा है। उन्होंने इशारों में बुलडोजर एक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि अभी सड़क की सफाई हो रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
बिहार में ही रोजगार, बाहर नहीं जाएंगे बच्चे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बिहार में उद्योगों का मजबूत नेटवर्क खड़ा करेगी ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने दावा किया कि 20 वर्षों बाद इतनी मजबूती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन मिला है और सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के हर युवा को यहीं रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
महिलाओं की सुरक्षा और नक्सलवाद पर कड़ा रुख
सम्राट चौधरी ने कहा कि बहनों की सुरक्षा सर्वोपरि है। चाहे गर्ल्स स्कूल हो या महिला कॉलेज, छेड़खानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह इलाका पहले नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के अनुसार 31 मार्च 2026 तक बिहार को पूरी तरह नक्सल मुक्त किया जाएगा। बचे हुए नक्सलियों को या तो जेल भेजा जाएगा या उनका पूरी तरह सफाया किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


