Samsung Galaxy A25: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इनका नाम है Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स मिड रेंज और 5G सपोर्ट के साथ आए हैं. Galaxy A15 5G कंपनी के Galaxy A14 5G का सक्सेसर है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा है. Galaxy A Series के कई स्मार्टफोन्स इंडियन मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए अवलेबल है. आइए जानते हैं A सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऐसा क्या है खास.
Galaxy A25 5G, Galaxy A15 5G कीमत
भारतीय बाजार में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A25 5G स्मार्टफोन के बेस वेरियंट 8GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय किया है. वहीं, इसके टॉप 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. बात Galaxy A15 5G की कीमत की करें तो इसके 8GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये और टॉप 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है. लेकिन SBI कार्ड के जरिए इन फोन्स की खरीदारी करने पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है. आपको बता दें, Galaxy A25 5G को Blue, Blue Black और Yellow कलर में उपलब्ध कराया गया है, वहीं A15 5G को ग्राहक Blue, Blue Black और Light Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकता है.
Samsung Galaxy A25 5G के फीचर्स
Galaxy A25 5G में 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है. इस फोन के डिस्प्ले में सुपर AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है. फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। साथ ही, इसमें 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है. यह फोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं. सैमसंग ने इसमें इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है.
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा. यह फोन 5,000mAh बैटरी, 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग, डॉल्वी एटमस, Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है.
Galaxy A15 5G के फीचर्स
इस हैंडसेट में 6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.हैंडसेट 13MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स भी मिलते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक