Samsung जल्द ही Samsung Galaxy F54 5G को अलग-अलग मार्केट्स में लॉन्च करने वाली है. हाल ही में भारत और बांग्लादेश में सैमसंग की रीजनल वेबसाइट्स पर Galaxy F54 5G के लिए सपोर्ट पेज देखा गया है. इस स्मार्टफोन को Samsung की वेबसाइट पर SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड है. इसलिए ऐसा लग रहा है कि सैमसंग का आगामी फोन जल्द ही इन मार्केट में दस्तक दे सकता है. यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

यह नया फोन Samsung की Galaxy F series का हिस्सा होगा. इस सीरीज को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाता है. उम्मीद है कि यह सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा. जहां तक स्पेक्स की बात है अभी Galaxy M54 5G को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह Galaxy M54 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे इस साल की शुरुआत में मिडल ईस्ट में पेश किया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy F54 5G को SGS Fimko सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस में 5,830mAh की बैटरी मिलेगी जो ऑफिशियली 6,000mAh की होगी और इसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.

Samsung Galaxy F54 5G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

संभावना है कि गैलेक्सी F54 5G कंपनी के ही गैलेक्सी M54 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हो सकते हैं. फोन को 6.7-इंच FHD+ S-AMOLED डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।इसके अलावा फोन मेंExynos 1380 चिपसेट, 8GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज और 25W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है. इसके अलावा गैलेक्सी F54 5G में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है.

इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS-सक्षम 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है. साथ ही यह डिवाइस वन यूआई 5.1-आधारित एंडरॉयड 13 ओएस और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पहले से लोड हो सकता है. अभी लाइव पेज और सर्टिफिकेशन साइटों द्वारा फ़ोन की यही जानकारी सामने आयी है, बाकी कंपनी जल्दी ही इसके लॉन्च की घोषणा भी कर सकती है.